WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप केमेरे का शोख रखते है तो यह Alcatel V3 Ultra 5G फोन आपके लिए ही है क्यूंकि इसमें आपको 108 MP के मुख्य केमेरे के साथ साथ 12GB रेम और 128 GB स्टोरेज का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है. लोग हैरान है की कंपनी ने इतने कम कीमत में इतने सारे फीचर्स कैसे प्रदान किये है. आज के मोबाइल बाजार में इस फोन ने ऐसे और भी कई सारे फीचर्स देकर तहलका मचा के रख दिया है तो आइये जानते है इसके और भी कई सारे फीचर्स और कीमत के बारे में.

Alcatel V3 Ultra Display

इसमें आपको IPS NXTVISION Superior वाली 6.78 inch की डिस्प्ले मिलती है जो आपको 1080 x 2460  का पिक्सेल रेजोलुशन देती है जिसका मतलब आप किसी भी वीडियो स्ट्रीमिंग को या अपने गेमिंग पर्फॉर्मन्स को आसानी से देख सकते है. 120 Hz Refresh Rate के साथ आपको इसमें Punch Hole Display का लुक भी देखने को मिलेगा.

Alcatel V3 Ultra Processor

प्रोसेसर की बात करे तो आपको इसमें Mediatek Dimensity 6300 Chipset का 2.4 GHz की स्पीड के साथ Octa Core Processor मिल जाता है जो आपके फोन के हर एक अप्प्स को बड़ी स्मूथ चलने में मदद करता है. 6 GB RAM और 6 GB Virtual RAM के साथ आपको इसमें टोटल 12GB की रेम इस्तेमाल करने को मिल जाती है. 128 GB स्टोरेज के साथ आपको इसमें 2 TB तक के मेमोरी कार्ड को इस्तेमाल करने का ऑप्शन मिल जाता है.

Alcatel V3 Ultra Camera

बात करते हे इसके DSLR जैसी क्वालिटी वाले धांसू केमेरा की तो इसमें आपको 108 MP + 8 MP + 2 MP ऐसे करके तीन मुख्य केमेरा लेंस के साथ मिलते है जिस से आप 1080p  तक की FHD Video Recording करने में भी सक्षम होंगे. और सेल्फी के लिए आपको इसमें 32 MP का ठीकठाक केमेरा प्रदान किया गया है.

Alcatel V3 Ultra Battery

बटेरी की बात करे तो कंपनी ने अपने इस फोन में 33W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली 5010 mAh की बैटरी प्रदान की हुयी है इसका मतलब है की आप कुछ ही समय में पुरे फोन को चार्ज करके पुरे दिन तक अपने गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते है.

Alcatel V3 Ultra Price

अब बात करते है इस तगड़े फीचर वाले फोन के कीमत के बारे में तो आपको यह फोन दो अलग अलग वैरिएंट में Amazon की शॉपिंग वेबसाइट पर खरीदी के लिए मिल जाता है जहा पर इसके 6GB+128GB के वैरिएंट की कीमत ₹19,999/- रूपये और 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत ₹21,999/- रूपये देखने को मिल जाती है.

यह जरूर पढ़े: जल्दी दस्तक देगा 50MP OIS केमेरा वाला Moto G56 5G, दाम सुनकर लग रहा है कंपनी ने दिमाग खो दिया है

Picture of Swati Kashyap

Swati Kashyap

में स्वाति कश्यप एक मोबाइल टेक न्यूज़ एक्सपर्ट हु, जो हर नए स्मार्टफोन की अपडेट्स, लॉन्च डिटेल्स और ट्रेंडिंग फीचर्स को आसान भाषा में प्रस्तुत करती हु। मेरी लेखनी में सटीक जानकारी और तेज़ रिपोर्टिंग का बेहतरीन मेल है। टेक्नोलॉजी की दुनिया की हर हलचल यहां सबसे पहले मिलती है।