WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Redmi 13 5G ने मिड-रेंज सेगमेंट में एंट्री लेते ही तहलका मचा दिया है। इसमें मिलता है 108MP का दमदार कैमरा, 5030mAh की पावरफुल बैटरी और 6.79-इंच की बड़ी IPS स्क्रीन जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ आती है। शानदार डिजाइन और फ्लूइड डिस्प्ले इसे खास बनाते हैं।

6GB RAM, Snapdragon 4 Gen 2 AE Chipset, 128GB स्टोरेज और 5G कनेक्टिविटी जैसी शानदार स्पेसिफिकेशन इस फोन को और भी ज्यादा दिलचस्प बना देती हैं।

Redmi 13 5G Display

इसमें आपको 6.79 inch की IPS Screen मिल जाती है जो कंपनी की और से Corning Gorilla Glass लगाया हुवा मिलता है, और 1080 x 2460 pixels के रेजोलुशन के साथ 396 ppi वाली इस डिस्प्लै का ब्राइटनेस 450 nits का रहता है. इतना ही नहीं 120 Hz Refresh Rate वाली इस डिस्प्लै में Punch Hole Display से एक आकर्षक लुक मिलता है.

Redmi 13 5G Processor

प्रोसेसर की बात करे तो Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 AE Chipset वाला प्रोसेसर मिल जाता है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3 GHz की रहती है इस बजह से आप इस सस्ते स्मार्टफोन को मल्टी टास्किंग के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकते है. 6 GB RAM के साथ आपको इसमें 6 GB की Virtual RAM प्रदान की गयी है जिस से टोटल 12GB रेम इस्तेमाल करने को मिलती है. 128 GB स्टोरेज के साथ आपको इसमें 1TB तक के मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करने का ऑप्शन मिल जाता है.

Redmi 13 5G Camera

अब इसके धांसू केमेरे की बात करे तो आपक इसमें 108 MP + Macro जैसे दो मुख्य केमेरा प्रदान किये गए है जो आपको 1080p तक की HD वीडियो रिकॉर्डिंग करने का एक अच्छा अनुभव प्रदान करता है. सेल्फी के लिए इसमें 13 MP का फ्रंट केमेरा प्रदान किया हुवा है.

Redmi 13 5G Battery

बैटरी के मामले में Redmi ने 33W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली एक दमदार बैटरी प्रदान की है जी है दोस्तों आपको इसमें 5030 mAh की एक पावरफुल और लम्बे समय तक आपका साथ न छोड़नेवाली बैटरी प्रदान की हुयी है.

Redmi 13 5G Price

Redmi 13 5G दो शानदार वैरिएंट्स में उपलब्ध है। 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला मॉडल मिल रहा है सिर्फ ₹12399 में और अगर आप चाहते हैं थोड़ी ज्यादा स्मूद परफॉर्मेंस तो 8GB RAM + 128GB वाला वर्जन सिर्फ ₹13348 में मिल रहा है। आप इसे Amazon या Croma जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े: Vivo X90 Pro का यह फोन धूम मचा रहा है, 12GB रेम के साथ 120W फ़ास्ट चार्जिंग और 3.05GHz स्पीड वाला प्रोसेसर

Picture of Swati Kashyap

Swati Kashyap

में स्वाति कश्यप एक मोबाइल टेक न्यूज़ एक्सपर्ट हु, जो हर नए स्मार्टफोन की अपडेट्स, लॉन्च डिटेल्स और ट्रेंडिंग फीचर्स को आसान भाषा में प्रस्तुत करती हु। मेरी लेखनी में सटीक जानकारी और तेज़ रिपोर्टिंग का बेहतरीन मेल है। टेक्नोलॉजी की दुनिया की हर हलचल यहां सबसे पहले मिलती है।