अगर आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी के मामले में गेम बदल दे, तो Vivo V50 5G पर आपकी तलाश खत्म हो सकती है। इसमें मिलता है 50 MP + 50 MP का Dual Rear Camera with OIS, जो हर क्लिक को बना देता है प्रो लेवल शॉट। साथ ही 6000 mAh की तगड़ी बैटरी और 90W FlashCharge आपको घंटों की पावर और मिनटों में चार्जिंग देता है। 6.77 inch AMOLED डिस्प्ले पर HDR10+ सपोर्ट के साथ कंटेंट देखना एक अलग ही मजा है।
इस स्मार्टफोन में दिया गया है Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 प्रोसेसर जो 2.63 GHz Octa Core के साथ आता है, यानी परफॉर्मेंस में कोई समझौता नहीं। 8GB RAM के साथ 8GB Virtual RAM और 128GB तक स्टोरेज आपको मल्टीटास्किंग और स्टोरेज स्पेस दोनों की चिंता से फ्री करता है। और हां, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग का एक्सपीरियंस काफी स्मूद है। कुल मिलाकर, यह फोन परफॉर्मेंस लवर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन चुका है।
Vivo V50 5G Display
इस तगड़े परफॉरमेंस वाले फोन में आपको 6.77 inch की AMOLED स्क्रीन देखने को मिल जाती है जिसका रेजोलुशन रेट 1080 x 2392 पिक्सेल तक का मिल जाता है, इतना ही नहीं दोस्तों 388 ppi वाली इस डिस्प्लै में आपको 4500 nits की ब्राइटनेस मिलती है जिस से आप कितनी भी धुप में इस फोन को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है. कंपनी की और से इसमें Diamond Shield Glass लगाया हुवा मिलता है. 120 Hz Refresh Rate के साथ इसकी डिस्प्लै में आपको Punch Hole देखने को मिलता है.
Vivo V50 5G Processor
बात करे अगर इसके प्रोसेसर की तो आपको इसमें 2.63 GHz की स्पीड वाला Qualcomm Snapdragon का 7 Gen3 Chipset Octa Core Processor मिल जाता है जो आपके फोन में मल्टी टास्किंग के लिए फायदेमंद साबित होता है.
और शुरुआती रेम आपको इसमें 8 GB की मिलती है और इतना ही नहीं 8GB Virtual RAM के साथ आप अपने फोन की स्पीड को बढ़ावा दे सकते है, और इसके अलग अलग वैरिएंट में आपको रेम के ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है जिसके बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है. और शुरुआती स्टोरेज आपको इसमें 128 GB Inbuilt Memory मिलती है.
Vivo V50 5G Camera
धांसू केमेरा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें 50 MP + 50 MP Dual Rear केमेरा प्रदान किये हुए है जो आपको OIS वाले मिल जाते है. जिसमे आप 4K तक की UHD Video Recording भी आसानी से कर सकते है जिसकी क्वालिटी बिलकुल DSLR केमेरे की क्वालिटी जैसे मिल जाती है. सेल्फी केमेरा की बात भी कुछ और है क्यूंकि इसमें आपको 50 MP का तगड़ा सेल्फी केमेरा भी देखने को मिल जाता है.
Vivo V50 5G Battery
किसी भी प्रीमियम स्मार्टफोन में ज़्यादातर लोगो को बैटरी के मामले में समस्या काफी रहती है तो कंपनी ने अपने इस Vivo के फोन में 90W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली 6000 mAh की बैटरी प्रदान की हुयी है.
Vivo V50 5G Price
Vivo V50 5G तीन दमदार वैरिएंट में आता है जो हर तरह के यूजर को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। अगर आप बेसिक यूजर हैं तो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वर्जन ₹34999 में मिल रहा है। वहीं 256GB स्टोरेज चाहने वालों के लिए ₹36999 का ऑप्शन है। अगर आप हाई-एंड परफॉर्मेंस चाहते हैं तो 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹40999 में उपलब्ध है। यानी हर बजट के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन मौजूद है। यदि आप इस फ़ोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आप इसे Amazon या Croma से खरीद सकते है.
अगर आप इस फोन की पेमेंट Credit Card या Debit Card से करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। यानी इतना तगड़ा फोन इतने धांसू फीचर्स के साथ आपको सिर्फ ₹34999 की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। 6000 mAh बैटरी, 90W चार्जिंग, AMOLED डिस्प्ले और OIS कैमरा जैसी खूबियों वाला फोन इतने कम प्राइस में मिलना वाकई में एक बेस्ट डील है।
यह भी पढ़िए: Realme P1 Speed 5G ने धूम मचा दी, सिर्फ ₹13,999/- में 16GB रेम और 50MP केमेरे के साथ धांसू एंट्री